Ahmadabad : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. सोमवार को उन्होंने रिवरफ्रंट में कांग्रेस के 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. रैली में राहुल गांधी ने जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार आयी, तो वो 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंड उपलब्ध करवाएंगे. गुजरात के किसानों को मुफ्त बिजली देंगे. आम उपभोक्ता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. राहुल ने 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं. सरकार बनने के बाद गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा. उनको पूरी उम्मीद है कि जनता उनका साथ देगी और वहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
सरदार पटेल किसानों की आवाज थे
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, सरदार पटेल किसानों की आवाज थे. भाजपा की तरफ से उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम किए गए हैं, जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी. राहुल गांधी ने कहा, अगर हम गुजरात में सत्ता में आए तो हम किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे. मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-anganwadi-worker-and-assistant-took-out-chief-ministers-gratitude-tour-said-no-one-has-come-like-this-government/">रांची
: आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने निकाली मुख्यमंत्री आभार यात्रा, कहा- इस सरकार के जैसा कोई नहीं आया
: आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने निकाली मुख्यमंत्री आभार यात्रा, कहा- इस सरकार के जैसा कोई नहीं आया
गुजरात नशे का केंद्र बन गया है
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, गुजरात नशे का केंद्र बन गया है. मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. यह गुजरात मॉडल है. उन्होंने कहा, गुजरात एक ऐसा राज्य है, जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति? सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका क्या कारण है? हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं, जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा">https://lagatar.in/special-session-of-assembly-bjp-mlas-created-ruckus-raised-slogans-of-jai-shri-ram/">विधानसभा
का विशेष सत्र : BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा, लगाये जय श्री राम के नारे [wpse_comments_template]
का विशेष सत्र : BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा, लगाये जय श्री राम के नारे [wpse_comments_template]
Leave a Comment