केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-
1. गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली। 2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएँ छीनना। PM का एक ही क़ायदा, देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1370969818355044352?ref_src=twsrc%5Etfw">March
14, 2021
इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपाआपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शून्य। आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उसने ₹12 लाख करोड़ कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली। आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों? pic.twitter.com/21RSspLy15
">https://t.co/21RSspLy15">pic.twitter.com/21RSspLy15
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1370700305059377157?ref_src=twsrc%5Etfw">March
13, 2021
सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा
सरकार से जनता को राहत देने की मांग
बता दें कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार देश में तेल की बढ़ती कीतमों का मुद्दा उठा रही है और सरकार से जनता को राहत देने की मांग कर रही है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एलपीजी, पेट्रोल, और डीजल पर आम जन से अंधाधुंध टैक्स वसूली करके केंद्र सरकार अपने ‘मित्र’ वर्ग का टैक्स व कर्ज माफ कर रही है. इसे भी पढ़ें : इंडिया">https://lagatar.in/in-india-today-conclave-finance-minister-gave-his-opinion-on-bringing-petrol-diesel-into-gst-digital-currency-investment/37306/">इंडियाटुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, डिजिटल करेंसी, निवेश पर अपनी राय रखी
Leave a Comment