Search

गैस-डीजल-पेट्रोल महंगे होने पर राहुल का ट्वीट,पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा

NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में गैस, पेट्रोल-डीजल और सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में देने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर फिर हल्ला बोला है.  राहुल गांधी ने कहा कि  देश में पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.  कहा कि तेल की कीमतों में जबरदस्त टैक्स वसूली कर मोदी सरकार जनता को लूट रही है.  उन्होंने ट्वीट कर कहा, केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट- गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोजगार और सुविधाएं छीनना. पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपा

सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा

सरकार से जनता को राहत देने की मांग 

बता दें कि  राहुल गांधी  और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार देश में तेल की बढ़ती कीतमों का मुद्दा उठा रही है और सरकार से जनता को राहत देने की मांग कर रही है.  इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एलपीजी, पेट्रोल, और डीजल पर आम जन से अंधाधुंध टैक्स वसूली करके केंद्र सरकार अपने ‘मित्र’ वर्ग का टैक्स व कर्ज माफ कर रही है. इसे भी पढ़ें : इंडिया">https://lagatar.in/in-india-today-conclave-finance-minister-gave-his-opinion-on-bringing-petrol-diesel-into-gst-digital-currency-investment/37306/">इंडिया

टुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, डिजिटल करेंसी, निवेश पर अपनी राय रखी

गौतम अडानी का नाम लेकर सरकार पर निशाना साधा

एक दिन पहले राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर सरकार पर निशाना साधा. था. गौतम अडानी से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अडानी ने 12 लाख करोड़ की संपत्ति बना ली है. बता दें कि  राहुल गांधी कई बार अडानी का नाम लेकर सरकार को घेरते रहते हैं. कई बार राहुल गांधी इसका जिक्र अपने चुनावी रैली में भी कर चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp