Search

बोकारो के बालीडीह में हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी, एल्मुनियम कॉइल बरामद

Bokaro : आज सुबह पुलिस ने बालीडीह में हिंदुस्तान केमिकल में छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में एल्मुनियम कॉइल बरामद किया गया है. छापेमारी कर पुलिस अपने साथ हिंदुस्तान केमिकल से एक व्यक्ति को ले गयी है. बता दें कि पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जब कि 3 की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/journalist-baijnath-mahato-died-in-rims-was-injured-in-the-deadly-attack/">रिम्स

में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो की मौत, जानलेवा हमले में हुआ था घायल

22 सितंबर को हुई थी डकैती

बता दें कि 22 सितम्बर की रात में ललपनिया के तिलैया गांव में बने सब स्टेशन में साइड के मजदूरों को बंधक बनाकर अपराधियों ने डकैती की थी. अपराधियों ने गैस कटर मशीन से 315 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर से क्वाइल काटकर अपने साथ ले गये थे. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा

तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है

जिसके बाद थाने में डकैती का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद,बगोदर, कतरास बोकारो में लगातार छापेमारी कर रही है. लगातार हो रही छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-woman-dies-due-to-house-collapse-five-injured/">कोडरमा

:  घर गिरने से युवती की मौत, पांच लोग घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp