Ranchi/Chatra : चतरा जिले के टंडवा में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. हजारीबाग प्रमंडल के अन्वेषण ब्यूरो ने टंडवा के प्रमुख थोक व्यापारी प्रतिष्ठान राज ट्रेडर्स में जांच की.
अधिकारियों ने स्टॉक, सेल्स रजिस्टर और बिल बुक से संबंधित सभी डायरी की जांच की. इस दौरान प्रतिष्ठान के स्वामित्व और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों ने बारीकी से जांच की.
घंटों जांच करने के बाद टीम अपने साथ कई कागजात ले गयी. जानकारी के अनुसार, वाणिज्य कर विभाग को राज ट्रेडर्स के व्यापारिक लेनदेन में अनियमितताओं की सूचना मिली थी. जिसके बाद वाणिज्य टीम ने छापेमारी की.
वाणिज्य कर विभाग की टीम का नेतृत्व हजारीबाग जांच ब्यूरो के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज ने किया. बिनोद कुमार मिंज के साथ हजारीबाग अंचल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी शामिल रही.
इधर जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, टंडवा के कई प्रमुख व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.