Search

झरिया के होटल में छापा, रात ग्यारह बजे शराब परोसने का आरोप

Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के भागतडीह स्थित विजय होटल में शुक्रवार की रात ग्यारह बजे कोराना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शराब पिलाई जा रही थी . सूचना पर झरिया पुलिस इंस्पेक्टर पंकज झा ने रात में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल में बैठकर कई लोग शराब पी रहे थे. पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग फरार हो गए. एक होटलकर्मी को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन वह भी फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने होटल से दो पेटी शराब बरामद किया है.  साथ ही होटल संचालक बिजय सिंह की स्कूटी और ग्राहकों की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई  है. शनिवार, 29 जनवरी को झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा ने कहा कि रात में होटल में छापेमारी की गई.  होटल रात ग्यारह बजे खुला था और वहां शराब पिलाई जा रही थी . उन्होंने कहा कि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढें : ट्रक">https://lagatar.in/nirsa-truck-tramples-young-man-death/">ट्रक

ने युवक को रौंदा, मौत   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp