Search

पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में सात जगहों पर रेड, नवाब मलिक के मंत्रालय के अधीन आता है विभाग

 Pune :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में सात जगहों पर रेड डाले जाने की सूचना है. बता दें कि बोर्ड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के नेता नवाब मलिक के मंत्रालय के अधीन आता है. कहा जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस छापेमारी से महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मियां बढ़ गयी है. वक्फ बोर्ड की जमीन अल्पसंख्यक मंत्रालय में आती है. नवाब मलिक महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री हैं.

दो अधिकारियों को पुणे  पुलिस  ने  गिरफ्तार किया था

जानकारी के अनुसार इस मामले में अगस्त माह में दो अधिकारियों को पुणे की बंदगार्डन पुलिस टीम ने  गिरफ्तार किया था. जांच के क्रम में जानकारी सामने आयी कि इन दोनों ने ट्रस्ट का पदाधिकारी होते हुए 7.76 करोड़ों रुपए का गबन किया. मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ने के कारण ED ने जांच अपने हाथ में ली.  जान लें कि ED ने औरंगाबाद में भी छापा मारा है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/ruckus-on-salman-khurshids-book-bjps-allegation-congresss-ideology-is-to-hate-hindus/">

 सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, भाजपा का आरोप, कांग्रेस की विचारधारा है हिंदुओं से नफरत करना

आर्यन के बचाव में नवाब मलिक लगातार बयान दे रहे हैं

आर्यन खान ड्रग केस में लड़ाई नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस पर केंद्रित हो गयी है. इसमें अब नवाब की बेटी की भी इंट्री हो गयी है. खबर है कि  उन्होंने फडणवीस को कानूनी नोटिस भेजा है. इससे पूर्व नवाब मलिक ने 10 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि फडणवीस के संरक्षण में जाली नोटों का धंधा होता था. आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशों से आये फोन के बाद कई कुख्यात लोगों के केस सुलझाये. कहा कि फडणवीस के इशारे पर वसूली होती थी. फडणवीस ने राजनीति का अपराधीकरण किया. उधर, फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गुरुवार को मलिक पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ट्वीट किया, नवाब मलिक ने कुछ तस्वीरों सहित मानहानि करने वाले, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट्स शेयर किये.  आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक कार्यवाही सहित मानहानि का नोटिस दिया गया है. या तो बिना शर्त सार्वजनिक माफी के साथ 48 घंटे में ट्वीट हटा दें या कार्रवाई का सामना करें. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/ruckus-on-salman-khurshids-book-bjps-allegation-congresss-ideology-is-to-hate-hindus/">

 
गुजरात">https://lagatar.in/zakia-jafris-statement-in-sc-on-gujarat-riots-violence-was-spread-by-moving-bodies-of-kar-sevaks-in-the-area/">गुजरात

दंगे पर SC में जकिया जाफरी का बयान, कारसेवकों के शव इलाके में घुमाकर हिंसा फैलायी गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp