Search

मानगो में जुआ अड्डा पर छापा, पिस्तौल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/MANGO-JUA-2-296x300.jpg"

alt="" width="296" height="300" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/MANGO-JUA-11-300x248.jpg"

alt="" width="300" height="248" /> Jamshedpur : मानगो थाना की पुलिस ने जुआ अड्डा पर छापामारी कर देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों में मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 का शहनवाज अंसारी और जवाहरनगर रोड नंबर चार का सूरज शामिल है. घटना सात नवंबर की है. मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर जग्गनाथ उरांव की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपियों समेत पुलिस की छापामारी में भागने वाले सोनू, शिवा, रिंकू, बोधू उर्फ विकास के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना और अपराध की योजना के तहत पिस्तौल और कारतूस रखने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि जवाहरनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है. वहां कई अपराधी एकत्र हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने छापामारी की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/MANGO-JUA-JAPT-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा

: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp