Ranchi : रांची नगर निगम के धावा दल द्वारा गुरुवार को कांके रोड स्थित वार्ड एक में रेस्तरां, ब्यूटी पार्लर, सैलून व कार वॉशिंग सेंटर की जांच की गई. आदित्य जायसवाल (देहाती चिकन), अबनी उंराई (अबनी फिश सेंटर), जगदीश तिवारी, गोदाम स्वीट्स, रघु टोप्पो, रमेश पांडे, ग्रामीण विकास ट्रस्ट, चीफ चौपाटी और गोकुल स्वीट्स में जल संयोजन की जांच की गई. सभी को स्वीकृत जल संयोजन के कागजात 7 दिनों के अंदर दिखने का नोटिस दिया गया. धावा दल में सहायक प्रशासक शनि कुमार और प्रसून कौशिक, जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी, चॉइस कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि एवं इनफोर्समेंट ऑफिसर शामिल थे. निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – चीन में दौड़ेगी चाईबासा की बसंती, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन
[wpse_comments_template]