Search

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी

गिरिडीह :  उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने शराब के अवैध करोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया गांव में 12 क्विंटल जावा महुआ तथा दर्जनों लीटर शराब जब्त की गई. उन्नीस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई. उत्पाद निरीक्षक एके पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में बरहमोरिया में छापेमारी की गई और उन्नीस अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनमें चौधरी साव, धनेश्वर साव, अर्जुन साव, प्रमोद साव, शंकर साव, राजू साव, प्रदीप साव, सुखदेव साव, कुंजो साव, भुनेश्वर साव, विनोद साव, रंजीत साव, मुन्ना साव, प्रयाग साव, रोहित साव, सोना साव, अरुण साव, लालू साव और शंकर साव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी में भट्ठी को नष्ट कर शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए. बरामद शराब को भी नष्ट कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : चोरों">https://lagatar.in/thieves-cut-pipeline-water-supply-stalled/">चोरों

ने काटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp