Search

कंकड़बाग के होटलों में छापेमारी,  डॉक्टर दंपती व 6 इंजीनियर दारू पीते धराये

Patna : शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद पटना पुलिस ने शराब के धंधेबाजों और दारू पीने वालों को दबोचने की कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार को भी राजधानी में रेड मारी गयी. स्लम एरिया और कंकड़बाग के होटलों में छापा मारा गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कंकड़बाग के होटलों में छापेमारी कर डॉक्टर दंपती व 6 इंजीनियरों को शराब के साथ पुलिस ने धरा है. इसे भी पढ़ें – राजस्थान">https://lagatar.in/resignation-of-all-ministers-of-rajasthan-cm-gehlot-will-form-a-new-team-tomorrow/">राजस्थान

के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल नयी टीम बनायेंगे CM गहलोत

11 होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

शनिवार को पटना पुलिस ने कंकड़बाग के 11 होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस ने होटल में रेड मारकर शराब पार्टी कर रहे 6 युवकों को रंगेहाथों दबोचा. शहर में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने छापेमारी की है. सभी युवक पेशे से इंजीनियर बताये जा रहे हैं. कंकड़बाग में पुलिस ने बीएसएनएल के एक कर्मी के घर में भी छापा मारा है. शराब के बोतल के साथ कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर ये रेड मारा है. इसे भी पढ़ें – Chattarpur">https://lagatar.in/chattarpur-grand-celebration-of-dev-deepawali-on-mandya-river-chhath-ghat-bank-of-river-lit-up-with-two-thousand-lamps/">Chattarpur

: मंदेया नदी छठ घाट पर देव दीपावली का भव्य आयोजन, दो हजार दीपों से जगमगाया नदी का तट
वहीं कंकड़बाग थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब देर शाम पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने एक होटल से 6 इंजीनियर को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी बारात में शामिल होने आये थे. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी पटना पुलिस ने होटलों और स्लम एरिया में छापेमारी की थी. इस दौरान शराब मामले में 25 लोग धराये थे. इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/case-registered-in-muzaffarpur-court-salman-khurshid-chidambaram-and-digvijay-singh-became-accused/">मुजफ्फरपुर

कोर्ट में केस दर्ज, सलमान खुर्शीद, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह बने आरोपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp