Search

रेल जीएम 18 अक्टूबर को पहली बार टाटानगर आएंगी, डीआरएम-सीएसओ ने लिया तैयारियों का जायजा

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेल की जीएम अर्चना जोशी कार्यभार संभालने के बाद पहली बार टाटानगर स्टेशन के दौरे पर आएंगी. 18 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे टाटानगर पहुंचने का उनका शिड्यूल बना है. टाटानगर स्टेशन का वे निरीक्षण करेंगी. यहां से उनका राउरकेला का भी कार्यक्रम है. इसे लेकर चक्रधरपुर रेल प्रशासन सतर्क है. जीएम के निरीक्षण में कोई खामी नहीं दिख जाए, इसे लेकर मंगलवार को डीआरएम वीके साहू ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने बर्मामाइंस सेकेंड गेट के लिए निर्माणाधीन पुल (ओवरब्रिज) का निरीक्षण किया. उन्होंने पुल का काम जल्द खत्म करने का आदेश दिया.डीआरएम ने गार्ड लॉबी, पार्सल, व एसी वेटिंग हाल का भी जायजा लिया. उन्होंने हैंगिग गार्डेन की सराहना की. डीआरएम ने टाटानगर से पूर्व हल्दीपोखर में स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण किया. डीआरएम के निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल व टाटानगर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. दक्षिण-पूर्व जोन की रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी 18 अक्तूबर को टाटानगर से हल्दीपोखर स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण करने जाएंगी. उधर जोन के मुख्य संरक्षा पदाधिकारी एस मुखोपाध्याय द्वारा भी टाटानगर में निरीक्षण किया गया. टाटा यार्ड समेत इलेक्ट्रिक लोको शेड समेत कई जगह सेफ्टी कार्यों को देखा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp