Search

समय से 6 महीने पहले ही तैयार हो गया रेल ओवरब्रिज,चाईबासा वासियों को जल्द मिलेगी सौगात

Chaibasa: चाईबासा में 35 करोड़ की लागत से रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही यह रेल ओवरब्रिज चाईबासा वासियों को सौगात के रूप में मिलने वाली है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने काम कर रही एजेंसी को जल्द बिजली कनेक्शन सहित अन्य काम को पूरा करने का निर्देश दिया है. सभी काम पूरे हो जाने के बाद जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.

फरवरी 2017 में हुआ था शिलान्यास

फरवरी 2017 में इस रेल ओवरब्रिज का भूमि पूजन हुआ था. रेल फाटक के दोनों ओर मकान होने के कारण जमीन अधिग्रहण करने के बाद सितंबर-2017 में काम शुरू हो सका. इसके बाद लॉकडाउन के कारण भी काम प्रभावित हुआ. इसके बावजूद एजेंसी ने तय समय से पहले ही काम को कंप्लीट कर दिया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-19-jun-goodbye-milkha-funeral-of-the-appointment-year-cm-in-delhi-grahan-on-web-series/92025/">शाम

की न्यूज डायरी।19जून। अलविदा मिल्खा। नियुक्ति वर्ष की अंत्येष्टि। दिल्ली में सीएम।वेब सीरीज पर “ग्रहण”। इसके अलावा झारखंड-बिहार, खेल और देश-दुनियां की बड़ी खबरें…

ओवरब्रिज शुरू होने से जाम से मिलेगी मुक्ति

ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होने पर यहां फाटक पर हर पांच मिनट पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. इस ओवरब्रिज के लिए पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने भी काफी आवाज उठाई थी. रघुवर सरकार के कार्यकाल में ओवरब्रिज का शिलान्यास हुआ और तेजी से काम कंप्लीट कर लिया गया. ब्रिज बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. इसके चालू होने से रांची-चाईबासा एनएच 75 में वाहनों की आवागमन भी तेज हो जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp