Search

कोरोना की दूसरी लहर में थम गया है रेल परियोजनाओं का काम

  • 20 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है रांची-बरकाकाना नई रेल लाइन

Ranchi : कोरोना की दूसरी लहर के कारण झारखंड में रेल परियोजनाओं का निर्माण का कार्य थम गया है. कुछ पुरानी परियोजना का काम तो करीब-करीब पूरा होने को था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह पूरा नहीं हो पा रहा है. रांची-कोडरमा परियोजना का हिस्सा टाटीसिलवे-बरकाकाना नई रेल लाइन इसमें से एक है. यह 20 साल से बन रही है. अन्य परियोजनाओं का भी यही हाल है. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अन्य परियोजनाओं का काम भी रुका हुआ है.
इनमें कई परियोजनाएं ऐसी हैं, जिसका काम शुरुआती चरण में है. भूमि अधिग्रहण से लेकर वन भूमि के क्लीयरेंस का मामला है. भूमि हस्तांतरण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को भी संक्रमण की रफ्तार ने ठप कर दिया है. इन परियोजनाओं की लागत में राज्य सरकार और रेलवे की बराबर की हिस्सेदारी है. कुछ परियोजना में राज्य सरकार की ओर से पूरा भुगतान नहीं किया गया है. निर्माण कार्य की देरी होने में यह भी एक बड़ा कारण है.

कई परियोजनाओं का काम पड़ा हुआ है ठप

कोडरमा-गिरिडीह परियोजना के तहत बन रही 113 किमी की नई रेल लाइन का कार्य भी बाधित है. इसमें कोडरमा से कवार और फिर कंवार से महेशमुंडा तक कार्य पूरा हो चुका है. फिर भी कोडरमा यार्ड से संबंधित कुछ ही कार्य शेष हैं. कोडरमा तिलैया नई रेल लाइन के तहत झारखंड में 15.25 किमी रेल लाइन बन चुकी है. लेकिन शेष 25 किमी नई रेल लाइन बिहार के क्षेत्र में है. इसमें गहरी खाइयों के बीच पांच बड़े पुलों के निर्माण के साथ एक लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही गोड्डा-पीरपैंती नई रेल लाइन, हंसडीहा गोड्डा नई लाइन परियोजना, जसीडीह-पीरपैंती नई रेल परियोजनाओं का भी काम रुका हुआ है.

रेल लाइन दोहरीकरण की बड़ी परियोजना हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन का निर्माण कार्य भी ठप है. 2016 में शुरू हुई यह परियोजना के कई हिस्सों में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी लंबित है. रेलवे के अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि संक्रमण के कारण ही इन परियोजनाओं का कार्य प्रभावित है. सामाजिक दूरी और संक्रमण की प्रसार के कारण योजना के अनुरूप निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. किसी सामान्य होगी तो निर्माण कार्य में भी तेजी आएगी.

कौन-कौन सी रेल परियोजनाओं का काम रुका हुआ है

  • टाटीसिलवे-बरकाकाना नई रेल लाइन
  • हंसडीहा-गोड्डा नई रेल लाइन
  • नामकुम कांड्रा नई रेल लाइन
  • जसीडीह-पीरपैंती नई रेल लाइन
  • कोडरमा तिलैया नई रेल लाइन
  • हटिया बंडामुंडा रेल लाइन दोहरीकरण
  • लोधमा पिस्का लिंक लाइन
  • चित्रा बासुकीनाथ नई लाइन
  • डेहरी ऑन सोन भवनाथपुर नई लाइन
  • रांची रोड पतरातू रेल लाइन डबलिंग का काम
[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp