Search

रेल रोको आंदोलन को आजसू पार्टी का मिला जोरदार समर्थन

Ranchi : झारखंड में कुड़मी समुदाय की एसटी दर्जा और कुड़मालि भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की मांग को लेकर चल रहे 'रेल टेका, डहर छेका आंदोलन' को आज आजसू पार्टी का जोरदार समर्थन मिला. पार्टी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता राज्यभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उतरे और आंदोलन को नेतृत्व दिया.

 

मुरी स्टेशन पर सुदेश महतो की अगुवाई

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो स्वयं मुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और आंदोलनकारियों के साथ डटे रहे. उन्होंने आंदोलन को 'जनता की पीड़ा की अभिव्यक्ति' बताया और कहा कि अब सरकार को फैसला लेना ही होगा.

 

कई जिलों में नेताओं की सक्रिय भागीदारी

  • गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने जोगेश्वर बिहार, चंद्रपुरा और पारसनाथ स्टेशनों पर आंदोलनकारियों का नेतृत्व किया.
  • मांडू विधायक निर्मल महतो ने चरही स्टेशन पर प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि यह लड़ाई हमारी अस्मिता की है.
  • पूर्व विधायक सुनीता चौधरी ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर उपस्थिति दर्ज कराई और महिलाओं की भागीदारी को प्रेरित किया.
  • बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो और नवीन महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर डेरा जमाया.
  • पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सरायकेला के हेसालोंग में और संजीव महतो ने संथालपरगना में मोर्चा संभाला.

 

रेल सेवा पर व्यापक असर

राज्य के कई हिस्सों में रेल पटरियों पर धरना देने के कारण ट्रेन परिचालन बाधित रहा. यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा जबकि सुरक्षा बलों को भी जगह-जगह तैनात किया गया.

 

सरकार से तत्काल निर्णय की मांग

आजसू नेताओं ने दोहराया कि कुड़मी समुदाय की मांगें ऐतिहासिक और संवैधानिक रूप से पूरी तरह जायज हैं और अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp