Search

गोइलकेरा व मनोहरपुर में ट्रेनों के ठहराव और परिचालन को लेकर 8 को आजसू करेगी रेल चक्का जाम

Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन और गोइलकेरा मनोहरपुर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी ने सीनियर डीसीएम मनीष पाठक से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संतोष मुंडा कर रहे थे. रेल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाने रेलवे और आजसू पार्टी के बीच वार्ता बेनतीजा रही. नगर अध्यक्ष संतोष मुंडा ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन और ठहराव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू को दो माह पहले पत्र सौंपा गया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण यहां की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के ठहराव एवं परिचालन को लेकर 8 अक्टूबर को डुमुरडीहा रेल फाटक के समीप ग्रामीणों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा. प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो, उपाध्यक्ष सनातन प्रधान, प्रवक्ता मनोज सिंह, संगठन सचिव दिनेश महतो उपाध्यक्ष शुभम महतो, वार्ड प्रभारी नितेश प्रकाश राम आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp