Search

सरायकेला के चांडिल में हादसा, डिरेल हुई मालगाड़ी से टकराई दूसरी मालगाड़ी

मालगाड़ी के डिब्बे आपस में टकरा गए.

Ranchi/Saraekela : सरायकेला जिले के चांडिल में बड़ा रेल हादसा हुआ है. शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर (डिरेल) गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के डिब्बे बगल के ट्रैक पर आ गए, जिनसे दूसरी मालगाड़ी टकरा गई. यह हादसा आद्रा रेल मंडल के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास हुआ है.

 

जानकारी के मुताबिक आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी, चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई. डिरेल हुई मालगाड़ी के कई डब्बे विपरित दिशा से आने वाले ट्रैक पर आ गए. इश कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए है.

 

Uploaded Image

 

बताया जाता है कि यह दुर्घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे हुई है. दुर्घटनास्थल पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच है. गनीमत यह रही कि दोनों ही मालगाड़ियां थीं. अगर इसकी जगह कोई यात्री ट्रेन होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था. 

 

Uploaded Image

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह-सुबह तेज गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनी और जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों मालगाड़ी को आपस में टकराया हुआ पाया. रेलवे अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस वजह से हुआ. रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp