Ranchi : राजधानी के ग्रामीण इलाकों के आसपास सभी छोटे स्टेशनों के ग्रामीण यात्रियों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा. रेलवे की ओर से आरपीएफ ने अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत गरीब यात्रियों को नि:शुल्क मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के उपाय, रोग के लक्षण तथा साफ-सफाई और हाथ को साबुन से होने की भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही स्टेशनों के नजदीक वाले गांवों के गरीब लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया जा रहा है.
अभियान में कई टीमें कर रहीं काम
आरपीएफ ने इस अभियान को कैंपेन फॉर रिवर का नाम दिया है. अभियान के लिए रांची रेल मंडल के अंतर्गत कई टीमें काम कर रही हैं. अलग-अलग रेल खंडों में यह टीमें काम करेंगी. इसमें रांची लोहरदगा टोरी खंड, हटिया, राउरकेला खंड और रांची, बोकारो रेलखंड शामिल है. रेल मंडल के आरपीएफ वरीय कमांडेंट प्रशांत यादव के नेतृत्व में तीन टीमों का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही मुरी, रांची, लोहरदगा, हटिया के पोस्ट इंस्पेक्टर इस अभियान की निगरानी करेंगे.
मुफ्त मास्क का वितरण किया जा रहा
आरपीएफ के अनुसार छोटे-छोटे स्टेशनों में आने वाले गरीब यात्रियों के पास संक्रमण को लेकर अभी भी पर्याप्त जानकारी नहीं है. यहां पर गरीब यात्री पैसे के अभाव में बिना मास्क लगाए चले आते हैं. ऐसे यात्रियों को नि:शुल्क मास्क भी दिए जा रहे हैं. रेल मंडल के बड़े स्टेशनों में यह अभियान पहले ही चल चुका है. इसलिए अब छोटे स्टेशनों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. रविवार को गौतमधारा और जोन्हा स्टेशन में ग्रामीण यात्रियों के बीच 100 मास्क का मुफ्त वितरण किया गया. इस दौरान यात्रियों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक जरूरी जानकारी भी दी गई.
ग्रामीण यात्रियों मैं खासकर महिलाओं को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने अपने स्वास्थ्य के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाए रखने की भी जानकारी दी गई. बोकारो आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर आरके साव के नेतृत्व में चलाया गया. इससे पहले भी उनकी टीम मुरी, गंगा घाट और बोकारो में अभियान चला चुकी है.
आरपीएफ अभियान टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे यात्री स्टेशन में आते हैं, जिनके पास मास्क नहीं होते हैं. उनके पास जानकारी का अभाव होता है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के यह अभियान चलाना बहुत ही जरूरी है. इसे सफल सुरक्षित होने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इन अभियानों से यात्रियों में धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है. विभिन्न स्टेशनों में अभियान चलता रहेगा.
Leave a Comment