धनबाद : रेलवे चाइल्ड लाइन मंथन द्वारा दोस्ती कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद स्टेशन प्रबंधक ने अल्लेपी ट्रेन का फीता काटकर किया. रेलवे गार्ड द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. रेल यात्रियों और बच्चों के बीच 1098 का गुब्बारा वितरण करते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया गया. कोरोना काल में 1098 ने अपने दायित्व का पालन करते हुए कोविड जागरुकता, यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे थे। 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चे जिन्हें देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता थी, उन सभी को उनका अधिकार दिलाने के लिए 1098 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. कार्यक्रम में बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसी मुसीबतों में फंसे बच्चों की मदद के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक रतनेश कुमार, टीटीआई विकाश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, जीअरपी इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद ने सहयोग दिया. बाल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक विप्लव महतो , रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक नंदकिशोर महतो, काउन्सलर हबलाल दास, टीम सदस्य सीता कुमारी, अजमत फातिमा, रेखा कुमारी, अमन कुमार, विवेक कुमार, मोफिज अंसारी, वाउलेंटियर चांदना चकलादर, पंचानंद रक्षित का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/children-learned-the-qualities-of-personality-development-on-childrens-day/">
बाल दिवस पर बच्चों ने सीखे व्यक्तित्व विकास के गुण [wpse_comments_template]
रेलवे चाइल्ड लाइन का 'दोस्ती' पर साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू

Leave a Comment