धनबाद : पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारिता बैंक द्वारा 68 वां को-ऑपरेटिव सप्ताह विगत 14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है. यह बैंक सन 1912 में स्थापित किया गया था. धनबाद शाखा की स्थापना सन 1974 में हुई थी. सूदखोर महाजनों के आक्रामक रवैये के कारण कुछ रेल कर्मचारियों ने मिलकर को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन किया था. सोसायटी के रेल कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार लोन मिलता रहा, साथ ही लाभांश का भी वितरण किया जाता रहा. आगे चलकर इस सोसाइटी ने एक बैंक का रूप धारण कर लिया. आज यह बैंक रेल कर्मचारियों का अपना और निजी बैंक के रूप में ह्रदय में बस चुका है. बैंक के 68 वें को-ऑपरेटिव सप्ताह के तहत धनबाद शाखा द्वारा 18 नवंबर को धनबाद रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के प्रांगण में बैंक के सदस्यों एवं रेल कर्मचारियों ने गेट टूगेदर मनाया, जिसमें वर्तमान डायरेक्टर सोमेन दत्ता, भूतपूर्व डायरेक्टर जीडी दत्ता,रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के ए के दा,एन के खवास, नेताजी सुभाष, राजू चौबे, धनबाद के स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : फिल्म">https://lagatar.in/petition-against-film-actress-kangana-in-dhanbad-court/">फिल्म
अभिनेत्री कंगना के खिलाफ धनबाद कोर्ट में याचिका [wpse_comments_template]
रेल कर्मचारी मना रहे ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव सप्ताह

Leave a Comment