NewDelhi : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सीबीआई के 62वें स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित जीपी कोहली स्मृति व्याख्यान में विचार व्यक्त करेंगे. इसका विषय विकसित भारत @ 2047 – सीबीआई के लिए एक रोडमैप’ होगा. कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल 2025 को होगा.
2000 से व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की जा रही है
इस अवसर पर, मंत्री सीबीआई के अधिकारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे. इस अवसर पर सीबीआई के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय धरमनाथ प्रसाद कोहली को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. उनकी स्मृति में वर्ष 2000 से यह व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की जा रही है.
डीपी कोहली ने 1963 में सीबीआई की स्थापना की थी. 1968 में अपनी सेवानिवृत्ति तक इसके पहले निदेशक के रूप में कार्य किया. वह दूरदर्शी थे. उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, सीबीआई आज देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी के रूप में विकसित हुई है, जो भ्रष्टाचार, वित्तीय अपराधों और साइबर अपराधों सहित विभिन्न प्रकार के मामलों की जांच करती है. यह इंटरपोल के लिए भारत का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो भी है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने हिंदू में लिखे लेख में शिक्षा नीति पर सवाल उठाये, भाजपा ने खारिज किये…