NewDelhi : रेल मंत्रालय अब स्पेशल ट्रेनें (कोविड19) बंद करने जा रहा है. खबर है कि अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन किया जायेगा. रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जान लें कि रेल विभाग रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में चला रहा था. लेकिन अब मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी. ये सभी ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ पटरी पर दौड़ेंगी. साथ ही स्पेशल किराये में कटौती कर फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू किया जायेगा. अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में नॉर्मल से 30फीसदी ज्यादा किराया लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-terrorist-attack-on-army-contingent-in-manipur-news-of-many-soldiers-injured/">Breaking
: मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर होंगी
रेल मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिये हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जायेंगे. सूत्रों के अनुसार इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर की जायेंगी. लेकिन सभी ट्रेनों में कोविड19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे. सर्कुलर के अनुसार एडवांस में बुक हो चुकीं टिकटों पर रेलवे की ओर से न ही कोई अतिरिक्त किराया वसूल किया जायेगा और न ही कोई पैसा वापस किया जायेगा. रेलवे का यह भी कहना है कि भले ही स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों का किराया प्रीकोविड लेवल पर ही रहेगा. पहले की तरह कम्बल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नहीं की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा">https://lagatar.in/fire-of-tripura-violence-in-maharashtra-dilip-patil-home-minister-spoke-to-fadnavis-bjp-mp-rana-said-dont-give-political-colors/">त्रिपुरा
हिंसा की आग महाराष्ट्र में, गृहमंत्रीदिलीप पाटिल ने फड़णवीस से बात की, भाजपा सांसद राणा ने कहा, राजनीतिक रंग ना दें 166 सालों में पहली बार थमे रेल के पहिए
कोविड19 महामारी को देखते हुए देश में 25 मार्च 2020 से ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था. कोविड19 के कारण 166 सालों में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारतीय रेल के पहिये थम गये.. हालांकि इस दौरान ट्रेन से माल की आवाजाही चालू रही. . इस क्रम में मई 2020 से पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बाद में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे ने शुरू किया. बता दें कि रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment