Ranchi: रांची रेल मंडल प्रबंधक ने कनरवा में हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटना मामले में तीन रेल कर्मियों का निलंबित कर दिया है. इसमें कनरवा के स्टेशन मास्टर, केबिन मैन और प्वाइंटस् मैन को निलंबित किया गया है. रेल मंडल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ ने दुर्घटना के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर नदी में गिरा, कोई हताहत नहीं
बुधवार की रात ट्रेन हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
हटिया राउरकेला पैसेंजर बुधवार की रात कनरवा स्टेशन को पार करने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बताया जा रहा है कि केबिन और प्वाइंटस् मैन की गलती से ट्रेन मेन लाइन को पकड़ बफर लाइन पर चली गई थी. इस घटना के बाद इंजन सीधे देव नदी में पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलने पर हटिया से देर रात रिलीफ ट्रेन भेजी गयी. रिलीफ ट्रेन रात के 11.30 बजे पहुंची. इसके बाद दूसरे इंजन की व्यवस्था कर रात 1.15 बजे यात्रियों को राउरकेला भेजा गया. बानो स्टेशन से चार किमी की दूरी पर कनरवा स्टेशन है. यहां पर दूसरे दिन भी दुर्घटनाग्रस्त इंजन को देर शाम तक नहीं हटाया गया है.
इसे भी पढ़ें- मोदी मेनिया से पीड़ित है कांग्रेस, टूलकिट के जरिये बीजेपी को कर रही बदनाम- रघुवर दास