Search

रेलवे मनमर्जी ले रहा प्लेटफार्म टिकटों के दाम,पूर्व विधायक ने किया ट्वीट

Ranchi : रेलवे रांची समेत विभिन्न स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट के अलग-अलग दाम वसूल रही है. कहीं यह 10 रु तो कहीं 40 रु ले रही है. स्टेशनों में भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क भी समझ से परे है. प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में वृद्धि की असमानता को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाया है. उन्होंने इसको लेकर रेलवे को एक ट्वीट भी किया है. इसमें उन्होंने रेलवे से पूछा है कि उसने अलग-अलग स्टेशनों में किस नियम के तहत प्लेटफार्म टिकटों के दाम में वृद्धि की गयी है. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-released-video-from-hospital-and-appealed-to-supporters-to-keep-peace/36333/">ममता

बनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की

टिकट के दाम मनमर्जी बढ़ाये गये हैं

विभिन्न रेल स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम मनमर्जी बढ़ाए गए हैं. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 20 रुपए, टाटानगर में 40 रुपए और रांची में 30 रुपये हैं.रांची से अधिक भीड़भाड़ वाली स्टेशनों में भी प्लेटफार्म की टिकट 10 रुपये में उपलब्ध है. इन स्टेशनों में इसकी बिक्री भी रांची स्टेशन से अधिक होती है. इसके बावजूद रांची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 30 रुपया कर दिया गया है. यहां हर दिन अमूमन 450 से 500 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री होती है. जबकि इन दिनों धनबाद में टिकट 10 रु में उपलब्ध हैं.बिक्री की संख्या प्रतिदिन 600 के करीब है. इस लिहाज से धनबाद स्टेशन में रांची स्टेशन की अपेक्षा अधिक भीड़ होने के बाद भी टिकट का दाम नहीं बढ़ाया गया. प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पूर्व की तरह ही हैं. प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई पैसेंजर ट्रेन के टिकट से भी अधिक है. इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट को छोड़ लोग 10 से 20 रुपये का पैसेंजर टिकट लेकर स्टेशनों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. रांची से लोहरदगा और मुरी की दूरी करीब-करीब समान है. यह करीब 65 किलोमीटर है. फिर भी रांची से इन जगहों का किराए पैसेंजर ट्रेन से किराया 20 रु हैं. जबकि रांची से 111 किलोमीटर दूर टोरी का किराया महज 25 रुपया निर्धारित है. अभी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम से कम है. रेलवे के स्थानीय अधिकारी भी इस पर कुछ कहना नहीं चाहते. सीपीआरओ नीरज कुमार कहते हैं कि यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टिकट का दाम बढ़ाया गया है. यह अस्थाई है. स्थिति सामान्य होने पर इसे घटाया भी जा सकता है. यह सब मुख्यालय के निर्देश पर ही किया गया है. इसे भी पढ़ें -महिला">https://lagatar.in/female-havildars-minor-daughter-missing-for-two-days-feared-kidnapped-pleaded-with-ssp/36361/">महिला

हवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गायब, अपहरण की आशंका, एसएसपी से गुहार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp