Search

नक्सलियों के निशाने पर रेलवे ट्रैक, जानें कब-कब माओवादी बंदी के दौरान बनाया गया निशाना

Ranchi : भारत बंद के दौरान भाकपा माओवादियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया वही चाईबासा में रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश की. यह रेलवे ट्रैक उड़ाने की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी माओवादी बंदी के दौरान माओवादियों के निशाने पर रेलवे ट्रैक रहे हैं. माओवादी बंद के दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को नक्सली नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/gwalior-want-kadaknath-cock-there-is-a-long-waiting-of-10-thousand-demand-has-increased-in-winter/">

 ग्वालियर : कड़कनाथ मुर्गा चाहिए? 10 हजार की लंबी वेटिंग है! सर्दी में बढ़ गयी है मांग

नक्सलियों के निशाने पर रेलवे ट्रैक

20 नवंबर 2021 : भाकपा माओवादियों ने टोरी- लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा और डेमु स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया. 20 नवंबर 2021 : चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटा पहाड़ और सोनुवा स्टेशन के बीच अप एंव डाउन लाईन पर पोल संख्या 323/1-3, 323/2-4, 323/6 एवं 322/33a के पास रेलवे ट्रैक को बम लगाकर से उडा़ने की कोशिश की. 25 अप्रैल 2021 : चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने देर रात करीब ढाई बजे पटरी उड़ा दी थी. जिस कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था. 16 अक्टूबर 2018 : गिरिडीह-धनबाद-गया रेलखंड के चेंगड़ो हाल्ट के पास देर रात नक्सलियों ने रेल की पटरी उड़ा दी थी. जिससे रात से ही इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. 29 मई 2017 :  गया-धनबाद रूट पर हजारीबाग स्टेशन के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना को अंजाम दिया था. इस नक्सली वारदात से चिचाकी और कर्माबांध स्टेशन के बीच ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. 16 अक्टूबर 2016 : नक्सलियों ने लैंड माइंस लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. इससे इस रूट पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें बाधित हो गई थी. यह पूरी घटना धनबाद/बरकाकाना रेलखंड के दनिया और जगेश्वर विहार रेलवे स्टेशन के बीच तिलैया फाटक के पास हुई थी. 24 जून 2015 : लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया और रेलवे ट्रेक उड़ा दिया था. बरकाकाना से पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 08 सितंबर 2014 : लातेहार के बरकाकाना के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था. जिसकी वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. नक्सलियों ने मालगाड़ी की एक बोगी में आग भी लगा दी थी. 05 दिसंबर 2011 : नक्सलियों ने झारखंड के मतारी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल लाइन को उड़ा दिया था. नक्सलियों ने सिग्नल सिस्टम को भी क्षति पहुंचाया था. इससे रेल यातायात बाधित हो गई थी. मतारी स्टेशन गोमो के आसपास है. इसे भी पढ़ें-प्रोजेक्ट">https://lagatar.in/the-examination-center-of-the-students-of-project-central-school-was-changed-to-kendriya-vidyalaya-meghahatuburu/">प्रोजेक्ट

सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बदल कर केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु किया गया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp