रेलवे की घोषणा: कोरोना काल से बंद स्टील एक्सप्रेस भी सात सितंबर से शुरू होगी

Jamshedpur : कोरोना महामारी के आने के बाद मार्च 2020 से बंद हावड़ा टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को आगामी 7 सितम्बर से चलाने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल इसे भी हॉलीडे स्पेशल बनाकर ही चालू किया जा रहा है. शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस सम्बंध में नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को भी इस संबंध में निर्देश देते हुए मेंटेनेंस की तैयारी करने को कहा गया है. ट्रेन चलने की घोषणा के बाद व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत होगी, क्योंकि हावड़ा से उनका समान लाने के लिए यह ट्रेन काफी मददगार थी. 02829 ट्रेन हावड़ा से 17.25 बजे खुलकर रात 21.20 बजे टाटानगर आएगी. 02830 टाटानगर से सुबह 6.10 बजे खुलकर 10.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से यह ट्रेन सात सितंबर से चलेगी, वहीं टाटानगर से यह ट्रेन हावड़ा के लिए आठ सितंबर को रवाना होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment