Search

“यास” तूफान के कारण रेलवे ने कई और ट्रेनों को किया रद्द

Ranchi: बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान यास के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 44 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों में अधिकांश हावड़ा से होकर देश के अन्य भागों में जानेवाली ट्रेनें शामिल हैं. इसमें झारखंड और बिहार की कुछ ट्रेनें भी हैं जो 25, 26 और 27 मई को नहीं चलेंगी. इसके अलावा यात्रियों की कमी की वजह से मध्य पूर्व रेलवे ने भी कई एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर, मेमु ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

तूफान के कारण रद्द की गई ट्रेनें

  • 02803 रांची- हावड़ा स्पेशल ट्रेन 25 और 26 मई को रद्द रहेगी.
  • 02804 हावड़ा- रांची स्पेशल ट्रेन 25 और 26 मई को रद्द रहेगी.
  • 02825 हावड़ा- रांची इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी.
  • 02896 रांची- हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी.
  • 02213 शालीमार-पटना स्पेशल ट्रेन 24 और 26 मई को रद्द रहेगी.
  • 02214 पटना शालीमार स्पेशल ट्रेन 25 और 27 मई को रद्द रहेगी.
  • 08011-08013 हावड़ा चक्रधरपुर-बोकारो 26 और 27 को रद्द रहेगी.
  • 08012/08014 चक्ररधरपुर-बोकारो हावड़ा स्पेशल 25 और 26 को रद्द रहेगी.

कम यात्रियों के कारण बिहार की ट्रेनें रद्द

  • 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल 25 मई से रद्द कर दी गई है.
  • 03259/03260 पटना छत्रपति शिवाजी ट.-पटना स्पेशल 26 मई से रद्द कर दी गई है.
  • 03241/03242 राजेंद्रनगर-बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मई से रद्द रहेगी.
  • 03223/03224 फतूहा-राजगीर फतूहा मेमु स्पेशल 25 मई से रद्द कर दी गई है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp