लाख स्क्वॉयर फीट में बनेगा नया सचिवालय भवन
कर्रा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण शुरु
यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल के कर्रा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरु हो गया है. 12 फरवरी को 27- 27 मीटर के तीन गार्डर लगाए गए. हाल ही में कर्रा स्टेशन पर नये स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. साथ ही लो लेवल प्लेटफार्म के स्थान पर हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है. यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. ओवरब्रिज के निर्माण होने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने एवं आने में काफी सहूलियत होगी. इस फुटओवर ब्रिज की लंबाई 27 मीटर तथा चौड़ाई 03 मीटर है. गार्डर लॉन्चिंग के लिए 11 से दो बजे तक तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया.इन संसाधनों का इस्तेमाल
इस कार्य के लिए 140 टन के दो क्रेन, अन्य मशीनें, 50 मजदूर एवं 30 रेलवे कर्मचारी द्वारा इस कार्य को पूरा किया गया. उप- मुख्य अभियंता (निर्माण) श्री राम प्रताप मीणा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) ए आर दास, कोचिंग डिपो अधिकारी श्री राजीव राशिक, मंडल अभियंता (दक्षिण) दीपक कुमार एवं सहायक मंडल अभियंता (निर्माण) एस के शर्मा तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में गार्डर लॉन्चिंग के कार्य को संपन्न किया गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/bca-and-bba-will-also-be-studied-in-engineering-colleges-in-jharkhand/26743/">झारखंडमें इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी बीसीए और बीबीए की होगी पढ़ाई

Leave a Comment