आपूर्ति नहीं है : दुकानदार
एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रेल नीर की आपूर्ति नहीं होने की वजह से धनबाद स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म के स्टाल पर `रेल नीर` उपलब्ध नहीं है. उसने कहा - हावड़ा स्टेशन से दो कार्टून मंगवाएं हैं. जब यात्री रेल नीर मांगते हैं, तो उन्हें देते हैं. `मैं हूं धनबाद` ग्रुप के सदस्य सनोज कुमार ने `रेल मदद` ऐप पर इस बाबत शिकायत की है. उन्होंने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के बीच जो भी फूड काउंटर हैं, किसी भी काउंटर पर रेल नीर पानी उपलब्ध नहीं है. ब्रांडेड कोल्ड ड्रिंक की बोतल उपलब्ध है, रेल नीर नहीं है. लोकल ब्रांड के पानी में ज्यादा मार्जिन होने के कारण फूड स्टॉल वाले केवल और केवल लोकल सामान रखते हैं. इधर, धनबाद रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी पी के मिश्रा ने लगातार को बताया कि रेल नीर की उपलब्धता में कमी है. इस कारण रेलवे से मान्यता वाले दूसरे ब्रांड के पानी को प्लेटफार्म के स्टालों से बेचा जाता है. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/dhanbad-show-room-owner-shot-dead-in-jharia/">झरियामें टायर शो रूम के मालिक की गोली मार कर हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment