Search

धनबाद स्टेशन पर नहीं मिलता रेलवे का अपना ब्रांड 'रेल नीर'

Dhanbad : धनबाद  [Dhanbad]  रेलवे स्टेशन पर रेल नीर उपलब्ध नहीं है. यह रेलवे का अपना प्रोडक्ट है. रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर ही बेचने का आदेश है. रेल नीर उपलब्ध नहीं है, तो यात्री दूसरे और महंगे ब्रांड के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. बताया गया है कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेल नीर पिछले दो माह से उपलब्ध नहीं है.

 आपूर्ति नहीं है : दुकानदार 

एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रेल नीर की आपूर्ति नहीं होने की वजह से धनबाद स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म के स्टाल पर `रेल नीर` उपलब्ध नहीं है. उसने कहा - हावड़ा स्टेशन से दो कार्टून मंगवाएं  हैं. जब यात्री रेल नीर मांगते हैं, तो उन्हें देते हैं.  `मैं हूं धनबाद` ग्रुप के सदस्य सनोज कुमार ने `रेल मदद` ऐप पर इस बाबत शिकायत की है. उन्होंने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के बीच जो भी फूड काउंटर हैं, किसी भी काउंटर पर रेल नीर पानी उपलब्ध नहीं  है. ब्रांडेड कोल्ड ड्रिंक की बोतल उपलब्ध है, रेल नीर नहीं है. लोकल ब्रांड के पानी में ज्यादा मार्जिन होने के कारण फूड स्टॉल वाले केवल और केवल लोकल सामान रखते हैं. इधर, धनबाद रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी पी के मिश्रा ने लगातार को बताया कि रेल नीर की उपलब्धता में कमी है. इस कारण रेलवे से मान्यता वाले दूसरे ब्रांड के पानी को प्लेटफार्म के स्टालों से बेचा जाता है. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/dhanbad-show-room-owner-shot-dead-in-jharia/">झरिया

में टायर शो रूम के मालिक की गोली मार कर हत्या [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp