ट्रेन नंबर समेत अन्य जानकारियों को किया जाएगा अपडेट
रेलवे अपडेशन की इस प्रक्रिया में ट्रेनों के नंबर को अपडेट किया जाएगा. साथ ही रेलवे अपने सिस्टम को भी अपडेट करेगा. 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया 20 और 21 नवंबर तक चलेगी. अपडेशन का यह काम रात 23:30 (साढ़े 11.30) बजे से सुबह 05:30 बजे तक चलेगा. इस अवधि के दौरान पीआरएस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसे में रेल मंत्रालय ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के प्रयास में मंत्रालय का समर्थन करें. इसे भी पढ़ें- THE">https://lagatar.in/the-ugly-side-of-beauty-public-screening-of-the-film-the-speakers-said-the-government-should-set-a-policy-in-this-matter/">THEUGLY SIDE OF BEAUTY’फिल्म का सार्वजनिक प्रदर्शन, वक्ताओं ने कहा – सरकार इस मामले में नीति निर्धारित करे [wpse_comments_template]

Leave a Comment