Search

धनबाद से दिल्ली, बेंगलुरू और गोरखपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए रेलवे

रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में धनबाद, गिरिडीह, चतरा व पलामू के सांसद समेत जुटे कई प्रतिनिधि

Dhanbad : धनबाद के डीआरएम कायार्लय में शुक्रवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई. बैठक में धनबाद, गिरिडीह, चतरा और पलामू के सांसद समेत कई जिलों के प्रतिनिधि शरीक हुए. इनके अलावा हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एके खंडेलवाल भी थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद से दिल्ली, बेंगलुरू और गोरखपुर के लिए रेलवे सीधी और नई ट्रेन शुरू करे, ताकि धनबाद समेत आसपास के जिलों के लोगों को सहूलितय हो सके. धनबाद से इलाज के लिए महानगरों के अस्पतालों में रोजाना लोग जाते हैं. पढ़ाई व जरूरी काम से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. नई दिल्ली व बेंगलुरु की ट्रेन मिलने से काफी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में बंद धनबाद-सिंदरी-गोमो पैसेंजर और धनबाद-आसनसोल पैसेंजर को पुन: चलाएं. टाटा-स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव रखितपुर स्टेशन पर कराया जाए. रांची-कामाख्या समेत एक दर्जन ट्रेनों में आपातकाल कोटा से टिकट उपलब्ध कराएं. इन ट्रेनों में आपातकाल कोटा से टिकट उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने भी अपने संसदीय क्षेत्र से गुजरनेवाली ट्रेनों और स्टेशनों में सुविधा बढ़ाने की मांग की. बैठक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि नागेन्द्र महतो, सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चन्द्र भूषण प्रसाद, रांची के सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि प्रीतम साहू, सांसद अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि कृष्णा गौतम, सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

जीएम ने धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

मंडल संसदीय समिति की बैठक के बाद हाजीपुर जोन के जीएम एके खंडेलवाल देर शाम धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. फ्लाईओवर ब्रिज, क्रू लॉबी, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, स्टॉल समेत परिसर में सफाई का जायजा लिया. जहां –जहां गड़बड़ी देखी उसे दुरुस्त करने को कहा. जीएम के साथ रेलवे के कई अधिकारी भी थे. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-collision-between-bike-and-scorpio-two-bike-riders-died/">साहिबगंज

: बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत, बाइक सवार दो लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp