Ranchi : रांची में बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली, जिससे शहर के ज्यादातर इलाकों की बिजली गुल हो गई. आंधी में चुटिया के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया, जिससे चुटिया व आसपास के मोहल्लों में रात 8.30 बजे तक करीब साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही. इससे करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हुई. शाम 4 बजे आंधी-पानी में कटी बिजली कई इलाकों में रात 9 बजी तक बहाल नहीं हो पाई थी. अंधेरे की वजह से बिजली कर्मियों को मरम्मत कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बिजली नहीं रहने से चुटिया, अयोध्यापुरी, शिवपुरी, लाल सिरम टोली, चुटिया थाना के समीप, स्वर्णरेखा नगर, बेलबगान, कृष्णापुरी, कतारीबगान व आसपास के मोहल्ले प्रभावित रहे. बारिश रात 10.30 बजे तक जारी थी.
Leave a Reply