Search

देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-हिमाचल में 34 लोगों की मौत, बद्रीनाथ हाईवे ठप

New Delhi : मौसम विभाग (IMD) द्वारा इस सप्ताह अधिकतर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं.                                  ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बद्रीनाथ हाईवे में शनिवार को दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ

जानकारी दी गयी है कि तेज बारिश वाले सभी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ हाईवे (NH 7) पिछले 13 घंटे से ठप है. बता दें कि शनिवार को यहां तीन दिन में दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ. 29 जून को भी लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ हाईवे 17 घंटे बंद रहा था.

गुजरात में भारी बारिश हो रही है

गुजरात में भारी बारिश हो रही है. पिछले 30 घंटों से भारी बारिश के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो जाने की खबर है. राज्य के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, मेहसाणा, सूरत और नवसारी जिले में लगातार जारी बारिश के कारण बाढ़ जैसा नजारा है. इन जिलों में SDRF सहित एयरफोर्स रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में चला रहे हैं. हिमाचल की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में एक ऑटो चालक ड्रेनेज में गिर गया

दिल्ली में एक ऑटो चालक ड्रेनेज में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इन तीन राज्य में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रहेगा. जान लें कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के तहत 19 राज्यों की सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपए जारी करने पर मुहर लगा दी है. इस राशि का इस्तेमाल मानसून में राहत और बचाव कार्य करने के लिए किया जाना है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment