Search

राजधानी रांंची समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जान‍िये मौसम का हाल

Ranchi : राजधानी रांची में सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार रांची में अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में (3-4)°C की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे (2-3)° C की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची समेत गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी,बोकारो के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बार‍िश की संभावना जतायी गई है. साथ में इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा बहने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम व‍िभाग ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. इसे भी पढ़ें :  रांची:">https://lagatar.in/ranchi-naxalites-set-fire-jcb-if-levy-was-not-found-also-beat-up/">रांची:

लेवी नहीं मिला तो JCB में नक्सलियों ने लगायी आग, मारपीट भी की

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट 

पिछले 24 घंटे में राज्य में कई जिलों में हल्‍की बार‍िश हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक 68.6 mm बार‍िश गि‍र‍िडीह के बरकिसुरैया में दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 34.0°C MO जमशेदपुर में, जबकि सबसे कम तापमान 20.9 °C गुमला KVK में दर्ज किया गया हैं.

राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान 

03 अक्टूबर सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 26(°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C) 04 अक्टूबर सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 26(°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C) 05 अक्टूबर सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 26(°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) 06 अक्टूबर सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक- दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 28(°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/ration-cards-of-20-thousand-498-beneficiaries-canceled-in-ranchi-district/">रांची

जिले में 20 हजार 498 लाभुकों के राशन कार्ड रद्द

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp