Search

4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, ठंड का अहसास होगा

Lagatar Desk

झारखंड का मौसम 4 अक्टूबर तक खराब रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से झारखंड के अलग-अलग जिलों में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड में ठंड के दस्तक देने का अनुमान है.

जानकारी के मुताबिक खराब मौसम की वजह बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम है. इसके कारण राज्य के 12 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. जिन जिलों में तेज बारिश होने का अंदेशा है, उसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला, चाईबासा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल हैं.

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लो प्रेशर सिस्टम के कारण बारिश के साथ-साथ लगातार बादल छाये रहेंगे. इस कारण मौसम में नमी बढ़ेगा और दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी. इस कारण थोड़ी ठंडी हवाएं चलेंगी और लोगों को ठंडक महसूस हो सकती है. लगातार बारिश के कारण रांची, जमशेदपुर, धनबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन सकती है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp