Search

किरीबुरु में बारिश व कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार

Shailesh Singh Kiriburu: एशिया के साल पेड़ के सबसे बड़े जंगल सारंडा समेत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं आसपास के क्षेत्रों में आज मंगलवार सुबह से जारी भारी वर्षा व घने कोहरे से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि किरीबुरु क्षेत्र में लगभग 72 घंटे तक हल्का व भारी वर्षा के साथ घना कोहरा का प्रकोप जारी रहेगा. वर्षा खत्‍म के बाद ठंड में भी भारी वृद्धि हो सकती है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-entire-house-and-shop-were-burnt-by-the-fire-but-the-picture-of-lord-vishnu-hanging-on-the-wall-survived/">किरीबुरु

में चर्चा का विषय बना अगलगी में भगवान विष्णु की तस्वीर का पूरा नहीं जलना

साप्‍ताहिक मंगला हाट-बाजार पर भी बारिश का असर

इस दौरान ठंड में हुई अचानक वृद्धि की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. वर्षा व ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित फुटपाथ पर सोने वाले गरीब लोग हैं. घने कोहरे की वजह से दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. मौसम विभाग ने भारी वर्षा का अलर्ट पहले से हीं जारी कर दिया था. भारी वर्षा की वजह से मंगलवार को किरीबुरु में लगने वाली साप्ताहिक मंगला हाट-बाजार पर भी व्यापक असर पडा़ है. दुकानदार वर्षा में भींग जैसे-तैसे अपनी दुकानें तो लगाए हैं लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-anti-social-elements-put-poison-in-the-pond-hundreds-of-fish-died/">कोडरमा

: असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, सैकड़ों मछलियां मरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp