पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे मामले में रांची डीसी रेस, DSP और CO से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
आज जीतते तो बन जाता इतिहास
टीम इंडिया आज तक कभी भी साउथ अफ्रीका को भारत में टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई है. आज जीतते तो इतिहास बन जाता. पहली बार साल 2015-16 में साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 सीरीज खेलने भारत आई थी. 3 मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. आखिरी टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस सीरीज में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई. 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. इसमें भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे. पांचवें टी-20 में भी भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. मगर साउथ अफ्रीकी टीम में तीन बदलाव किये गये. कप्तान टेंबा बावुमा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह केशव महाराज कप्तानी कर रहे थे. कगिसो रबाडा को आज के मैच में शामिल किया गया था.दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीकाः रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/bharat-bandh-on-june-20-police-administration-alert-after-viral-message-on-social-media/">20जून को भारत बंद, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Leave a Comment