Search

बारिश ने बढ़ाई लोध फॉल की खूबसूरती, निहाल हो रहे पर्यटक

Ashish Tagore Latehar : हरी भरी वादियां, ऊंचे पर्वत, जंगलों में महुआ व पलास की खुशबू. यह एक छोटा सा परिचय है लातेहार जिला है. कहना गलत नहीं होगा कि प्रकृति ने लातेहार को फुर्सत से संवारा है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता को लब्जों में समेटना मुश्किल है. अगर यह कहा जाए कि प्रकृति ने लातेहार को अपनी सारी नेमतों से नवाजा है, तो गलत नहीं होगा. जिले की नयनाविराम छंटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसा ही एक नाम है जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध फॉल का. इसकी खूबसूरती को लब्जों में बयां नहीं किया जा सकता है. विगत दो दिनों से हुई लगातार बारिश ने लोध फॉल की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया. लोग इसके मनोहारी दृश्य देख कर निहाल हो रहे हैं. ­­इसे भी पढ़ें- जमानत">https://lagatar.in/even-after-4-days-of-getting-bail-two-congress-mlas-are-still-in-jail-not-getting-bailer/">जमानत

मिलने के 4 दिन बाद भी जेल में बंद हैं दो कांग्रेसी विधायक, नहीं मिल रहा बेलर
कहां है लोध फॉल झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 100 किलोमीटर दूर लातेहार जिला के महुआडांड़ में लोध जलप्रपात एक दर्शनीय और मनोरम स्थल है. महुआडांड़ से 15 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर पश्चिम दिशा में अवस्थित यह जल प्रपात झारखंड राज्य के सबसे ऊंचे जलप्रपातों में शुमार है. बुढ़ा नदी पर अवस्थित होने के कारण इसे बुढ़ा घाघ भी कहते हैं. यहां तकरीबन 150 मीटर की ऊंचाई से नीचे पानी गिरता है. इतनी ऊंचाई से गिरते पानी को देखने पर लगता है कि यहां चांदी की कोई परत पड़ी हो. जिस स्थान पर पानी गिरता है, वह समुद्रतल से 800 मी. की ऊंचाई पर है. यह जलप्रपात महुआडांड़ भेड़िया आश्रयणी क्षेत्र में आता है. इसका क्षेत्रफल लगभग 63 वर्ग किमी है. इसे ‘महुआडांड़ भेड़िया आश्रयणी’ के नाम से 23 जून, 1976 को अधिसूचित किया गया है. लोध जलप्रपात के आसपास साल (सखुआ) के घने जंगल हैं. जरूरत है सुविधाएं बढ़ाने की यहां सालों भर पर्यटक आते हैं. खासकर बरसात के दिनों में यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. लोगों का कहना है कि अगर यहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ा दी जाये तो यहां सैलानियों की आवाजाही काफी बढ़ जायेगी. अगर यहां सैलानियों के बैठने व ठहरने की माकूल व्यवस्था कर दी जाये तो निश्चित रूप से यह मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार हो सकता है. हालांकि पहाड़ी नगरी नेतरहाट से एक दिन में ही लोध फॉल से लौटा जा सकता है. नेतरहाट व महुआडांड़ में ठहने के लिए कई लॉज व होटल है. ­­इसे भी पढ़ें-  घर">https://lagatar.in/ccl-worker-and-wifes-body-found-in-the-courtyard-of-the-house/">घर

के आंगन में मिली सीसीएलकर्मी और पत्नी की लाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp