Search

राजधानी रांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

Ranchi :  मानसून की सक्रियता में कमी आने के बावजूद राज्य में बारिश होने का सिलसिला जारी है. राजधानी में मंगलवार को धूप निकलने के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के विभिन्न भागों में एक से दो बार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटों के दौरान धनबाद में अच्छी बारिश हुई. पंचेत में 76.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं चाईबासा में 59.4 मिलीमीटर बारिश हुई. गुमला, गिरिडीह, कोडरमा, खूंटी, दुमका, रांची आदि जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- CBSE-ISCE">https://lagatar.in/supreme-court-puts-its-seal-on-the-marking-scheme-of-cbse-isce-petition-to-cancel-the-exam/93801/">CBSE-ISCE

की मार्किंग स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी मुहर, परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज

अबतक 234 मिमी बारिश हो चुकी है

पूरे राज्य में 1 जून से अब तक 234.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य वर्षा से 100 प्रतिशत अधिक है. राज्य में के दो जिलों में 400 मिलीमीटर और 200 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है. धनबाद में 405.9 मिलीमीटर और जामताड़ा 445.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. धनबाद भी 213 तो जामताड़ा में 229 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. शेष सभी 22 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 12 मई को प्रवेश के बाद से ही राज्य में मानसून ज्यादा सक्रिय रहा है. अच्छी बारिश होने के बाद अब इसकी सक्रियता में मामूली कमी आ रही है. बावजूद इसके अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के ऊपर यह सामान्य बना रहेगा और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान एक से दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/another-suspect-of-black-fungus-found-in-the-state-26-people-have-died/93870/">राज्य

में मिला ब्लैक फंगस का एक और संदिग्ध मरीज, 26 लोगों की हो चुकी है मौत

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp