Ranchi : झारखंड में फिर से मौसम करवट लेने वाला है. 28 और 29 दिसंबर को राजधानी सहित झारखंड के 17 जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा, जिससे बारिश होगी. वहीं 29 दिसंबर को बारिश के बाद से कोहरा छाया रहेगा. बादल के छंटते ही राज्य में कनकनी बढ़ेगी. ठंड एक बार फिर से सबको सतायेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के जिन 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. उनमें 28 दिसंबर को गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, गुमला, रांची सिमडेगा के अलावा खूंटी जिला है. इन जिलों में हल्के दर्जे की बारिश होगी. जबकि 29 दिसंबर को रांची के अलावा गुमला, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला में बारिश होगी. हालांकि 29 दिसंबर को मध्यम दर्जे के बारिश का अनुमान है.
मौसम केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा, जिससे दो दिन लगातार बारिश होगी. बताया कि संथाल के अलावा कुछ जिलों को छोड़कर बाकि जगहों पर बारिश होगी. साथ ही बताया कि 30 दिसंबर को बारिश थमते ही उत्तर से आने वाली हवाओं की वजह से कुहासा का असर रहेगा और ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी. अभिषेक आनंद ने बताया कि संथाल में कुहासा का असर कम रहेगा.
शुक्रवार के तापमान की बात करें तो झारखंड के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री ऊपर रहा. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.6 और अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. किन 30 दिसंबर के बाद राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और कनकनी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें – चिराग के करीबी नेता हुलास पांडेय के तीन ठिकानों पर ED रेड, जानें क्या है मामला