Search

रांची में 24 सितंबर तक बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Ranchi : राज्य में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में कही तेज बारिश तो कही गर्जन के साथ हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची में 24 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. रांची में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. बता दें कि राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में (2-4)°C की गिरावट होगी, तत्पश्चात अगले तीन से चार दिन इसमें धीरे-धीरे (2-4°C की वृद्धि होगी. पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश 70.0 mm बालूमाथ (लातेहार) में दर्ज की गई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.3 °C देवघर (KVK) में , जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9°C रांची (विमानपत्तन) में दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : आकाशीय">https://lagatar.in/23-people-died-in-bihar-due-to-lightning-many-people-including-8-children-were-scorched/">आकाशीय

बिजली गिरने से बिहार में 23 लोगों की मौत, 8 बच्चे समेत कई लोग झुलसे

इन जिलों के लिए अलर्ट 

राजधानी रांची समेत धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.

राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान

  • 20 सितंबर सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28(°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 21 सितंबर सामान्यतः बादल छाये रहेंगे तथा मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 22 सितंबर सामान्यतः बादल छाये रहेंगे एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 23 सितंबर सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, हल्की वर्षा होने की संभावना. अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
  • 24 सितंबर सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना. अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C)
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/6-35.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/3-1355-acres-of-land-will-be-acquired-for-ranchi-ring-road-construction-project/">रांची

रिंग रोड निर्माण परियोजना के लिए 3.1355 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
Follow us on WhatsApp