Search

राजधानी में देर शाम आंधी के साथ हुई बारिश, संडे को बदल सकता है मौसम

Ranchi : राजधानी समेत आसपास में शनिवार की देर शाम मौसम का मिजाज बदला. शहर के मोरहाबादी, बरियातू, बूटी मोड़ समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश और आंधी के कारण इन इलाकों में बिजली भी चली गई, जो काफी देर तक नहीं आई. कहीं-कहीं वज्रपात की घटनाएं भी हुईं. मौसम के बदलाव से दिनभर उमस से परेशान शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में रविवार से गर्मी सता सकती है. रांची समेत अन्य शहरों का तापमान 39.0 डिग्री के करीब रहने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि यहां दोपहर बाद मौसम करवट लेने की संभावना भी जतायी गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में बादल छा सकते हैं और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब कमजोर हो गया है

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पिछले दिनों से बिहार और झारखंड पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब कमजोर हो चुका है. इससे अब आसमान साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी. शनिवार को पलामू में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री के करीब रहा. रांची में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य शहरों के तापमान भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. पलामू समेत राज्य के उत्तरी भाग स्थित जिलों में तापमान तेजी से बढ़ सकता है. हालांकि झारखंड पर बना सिस्टम कमजोर हो रहा है. इसके बावजूद अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp