Ranchi: राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की अच्छी बारिश हुई. शाम को अचानक मौसम बदलने से हुई बारिश से लोगों को परेशानी हुई. पिछले तीन दिनों से कमजोर मॉनसून के सक्रिय होने से यह बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को दिन के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों पर बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटों में संथाल परगना के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. दुमका के खुशियारी में 77.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही जामताड़ा, गिरिडीह, गोड्डा राजमहल आदि इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/st-ate-cabinet-decision-monsoon-session-of-the-legislative-assembly-from-september-3-to-9/125012/">राज्य
कैबिनेट का फैसलाः 3 से 9 सितंबर तक विधानसभा का मॉनसून सत्र मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से पर बना साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण मॉनसून को सक्रिय होने में मदद मिली है. लेकिन यह सिस्टम व्यापक नहीं है. इसके बावजूद पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और संथाल परगना में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. पूरे राज्य में अब तक 1 जून से लेकर 5 अगस्त तक 615.7 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. यह सामान्य बारिश 576.2 मिमी से सात प्रतिशत अधिक है. विभाग के मुताबिक पिछले 15 दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने से धान की खेती भी रफ्तार पकड़ी है. राज्य में 70 फीसदी से अधिक धान की खेती आबाद हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले 4 दिन मॉनसून के हल्के बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बारिश होगी लेकिन 10 अगस्त के बाद मॉनसून फिर जोर पकड़ सकता है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/government-employees-of-bihar-will-soon-get-the-gift-of-dearness-allowance-the-finance-department-is-preparing/124967/">बिहार
के सरकारी कर्मियों को जल्द मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा, तैयारी में जुटा वित्त विभाग बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलजमाव से जाम की स्थिति बनी रहीं. मेकन गेट और एजी मौड़ के बीच सड़क घुटनों भर पानी में डूबा रहा. इस सड़क से आवाजाही कर रहे वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हुई, कडरू ब्रिज, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड आदि जगहों पर इससे आम वाहनों को गुजरने में परेशानी हुई. [wpse_comments_template]
राजधानी और आसपास के इलाकों में हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Leave a Comment