Search

रिम्स रांची में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत,  बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर जलजमाव से बेहाल

Ranchi :  रिम्स रांची में हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने गंभीर समस्याएं खड़ी कर दी हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण अस्पताल के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में जलभराव और जलजमाव की स्थिति बन गयी है.

 

 इसकी वजह से हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक), इमरजेंसी, त्वचा रोग विभाग, आईसोलेशन वार्ड और भूतल समेत कई हिस्सों में पानी भर गया है.

 

इस जलजमाव की स्थिति केवल मरीजों और कर्मचारियों के लिए ही नहीं, बल्कि अस्पताल की स्वच्छता, सुरक्षा और पूरी कार्यप्रणाली पर बुरा असर डाल रही है. साफ-सफाई, जल निकासी और आपात व्यवस्था के अभाव में हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं.

 

बताया जाता है  रि PHED विभाग द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था समय पर नहीं की जाती है. नालियों की सफाई और आपात प्रबंधन की तैयारी नाकाम नजर आ रही है. हर साल इस तरह की परेशानी सामने आने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है.

 

निदेशक की चेतावनी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

 

चिंता की बात यह है कि रिम्स निदेशक प्रो (डॉ.) राज कुमार द्वारा बार-बार चेतावनी और निर्देश दिये जाने के बावजूद  पीएचईडी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp