Search

दुर्गा पूजा में बारिश डाल सकती है खलल, येलो अलर्ट जारी

Ranchi: दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आठ अक्तूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ही साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि चार अक्तूबर यानी शुक्रवार को राजधानी रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. पांच अक्तूबर को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. तापमान में भी तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-order-cbi-should-investigate-the-allegations-of-coal-theft/">हाईकोर्ट

का आदेश- कोयला चोरी के आरोपों की जांच करे CBI

सुबह-शाम में होने लगेगा ठंड का अहसास

अब राज्य में सुबह और शाम में ठंड का एहसास होने लगेगा. अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. छह और सात अक्तूबर को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-home-guard-soldier-who-was-working-in-the-name-of-a-dead-person-for-14-years-arrested/">रांची

: मृत व्यक्ति के नाम पर 14 साल से नौकरी कर रहा होमगार्ड जवान गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp