Ranchi : झारखंड में मानसून प्रवेश करने के बाद भी लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल पायी है. लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान भी काफी परेशान है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार शाम तक रांची समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. बारिश के साथ- साथ कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक ने लगातार. इन के संवाददाता को बताया है कि मंगलवार को रांची, गुमला, लातेहार, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं कुछ जिलों में तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी चल सकती है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें.पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाये. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. पढ़ें – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के 40 ठिकानों पर ED की रेड की खबर
इसे भी पढ़ें – काली विवाद : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में FIR, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप
पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर दर्ज की गई भारी बारिश
डॉ अभिषेक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम तथा कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 95.0mm भावनाथपुर (गढ़वा ) में दर्ज की गई है. सबसे उच्चतम तापमान 36.2°C गोड्डा (KVK) में जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 23.5°C रांची (MC) में दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – शेल कंपनी और लीज PIL : अब 8 जुलाई को HC में होगी सुनवाई, अहम हो सकती है सुनवाई
रांची में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में शाम तक हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. अगले चार- पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. रांची में बारिश की कमी देखने को मिल सकती है. मानसूस के प्रवेश के बाद से अब तक झारखंड में 136.2 MM बारिश दर्ज की गई है. अभी तक का मानसून -40 के स्टेज पे चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – पटना : बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जा सकते हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी ने शेयर की अस्पताल की तस्वीर
Leave a Reply