Search

रांची में दिनभर होती रहेगी बारिश, बोकारो-धनबाद में वज्रपात की संभावना

Ranchi : झारखंड में मॉनसून का आगमन हो गया है. हर दिन हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. जिससे सभी जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी रांची में भी मौसम सुहावना हो गया है. यहां सुबह से मौसम साफ है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिनभर रांची में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका असर रांची के आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. (पढ़े, महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-political-league-shivsena-meeting-today-deputy-speaker-seeks-legal-advice-from-advocate-general-on-cancellation-of-membership-of-rebel-mlas/">महाराष्ट्र

पॉलिटिकल लीग : शिवसेना की बैठक आज, डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह मांगी)

बोकारो-धनबाद में  भी हो सकती है वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार, रांची के अलावा आज बोकारो और धनबाद जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी चलेगी.मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में रहें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाये. मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़े : मोमेंटम">https://lagatar.in/momentum-jharkhand-investigation-is-now-the-responsibility-of-cid-as-industries-minister-cm-has-given-permission/">मोमेंटम

झारखंड की जांच अब सीआइडी के जिम्मे, उद्योग मंत्री के तौर पर सीएम ने दी अनुमति

डालटेनगंज में सबसे अधिक तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गयी. लातेहार में सबसे अधिक वर्षा 36.2 मिमी दर्ज की गयी. वहीं सबसे उच्चतम तापमान 38.6°C डालटेनगंज में और सबसे न्यूनतम तापमान 24.1°C रांची (MC) में दर्ज की गयी. इसे भी पढ़े : ऑनलाइन">https://lagatar.in/zomato-to-buy-online-grocery-company-blinkit-deal-done-for-4447-crores/">ऑनलाइन

ग्रॉसरी कंपनी Blinkit को खरीदेगी Zomato, 4447 करोड़ में हुई डील

रांची में अगले कुछ दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

  1. 25 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, दो-तीन बार हल्के बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस
  2. 26 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस
  3. 27 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस
  4. 28 जून- सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp