Search

देशभर में बारिश का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, चारधाम यात्रा पर रोक, लैंडस्लाइड, बादल फटने की खबर

New Delhi : देशभर में  पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर बादल फटे हैं और लैंडस्लाइड भी हो रही है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश के 11 जगहों पर बादल फटने से 18 लोगों की मौत हुई है. 34 लोग लापता बताये जा रहे हैं. 332 लोगों को जगह-जगह से रेस्क्यू किया गया है.

Uploaded Image

Uploaded Image

 

लैंडस्लाइड के कारण 282 सड़कों पर अवागमन बाधित है. अघिकांश घटनाएं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुई है. 24 घर और 12 गौशालाएं भी जमीन में धंस गयी हैं. बीते 10 दिनों में राज्य में 50 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है. 

 

उत्तराखंड में तेज बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिये जाने की सूचना है,  CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जायेगी.

 

उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता बंद हो गया. इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गये. SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. 


राजस्थान और गुजरात में भी मॉनसून कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  गुजरात के सूरत सहित कई शहरों में भारी बारिश से स्थिति गंभीर है. जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग ने गुजरात में 7 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

 

पिछले 24 घंटे में राज्य के 162 तालुकों में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा 8.6 इंच बारिश बनासकांठा के वडगाम में दर्ज की गयी है. राजस्थान के कई जिलों में सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. आईएमडी ने लगातार बारिश होने कि चेतावनी दी है.

 

बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया. वहीं, भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया. महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भारी बारिश के कारण गोसीखुर्द डैम के 5 गेट खोल दिये गये हैं  

 

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा द्वार और मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है. जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है. घाट पर स्थित करीब 20 छोटे मंदिर डूब गये हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण छोटी नावों के संचालन पर रोक लगा दी गयी  है.

 

ओडिशा के क्योंझर जिले में भी भारी बारिश हो रही है. यहां खदान से मैंगनीज निकालते वक्त बारिश के कारण जमींनदोज हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में  भाी दो दिन से तेज बारिश हो रही है.

 

 
 
 

Follow us on WhatsApp