Search

बागेश्वर धाम में हादसा : टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई लोग घायल, लापरवाही का आरोप

Lagatar Desk :   मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में आज गुरुवार की सुबह हादसा हो गया. यहां तेज बारिश के कारण टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि चाल लोग घायल हो गये. हादसे के बाद बागेश्वर धाम में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है और वह पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के लिए अयोध्या से आये थे. 

 

बारिश से बचने के लिए शेड में खड़े थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम गढ़ा परिसर में गुरुवार सुबह श्रद्धालु आरती के बाद बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े थे. इसी दौरान टेंट में पानी भर गया और वह अचानक गिर पड़ा, कई लोग उसमें दब गए और मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई.  इसी दौरान टेट में निकला लोहे का एंगल श्यामलाल कौशल के सिर में लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई. 

 

श्यामलाल के परिवार वाले भी घायल, सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप

श्यामलाल कौशल के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे अपने परिवार के छह लोगों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे और गुरुवार सुबह दर्शन के लिए निकले थे. हादसे में राजेश, उनकी पत्नी सौम्या, पारुल और एक बच्ची उन्नति भी घायल हुए हैं, जिन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजेश कुमार कौशल का आरोप है कि कार्यक्रम में भारी भीड़ थी. लेकिन बारिश से सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे. अगर टेंट को ठीक से तैयार किया जाता या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो यह हादसा नहीं होता. 

Follow us on WhatsApp