Search

बारिश का कहर : दिल्ली, मुंबई, बिहार समेत कई राज्यों में जलजमाव, मंडी में 3 की मौत, अलर्ट जारी

Lagatar Desk :   देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के चलते सड़कों में जलजमाव हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. 

 

 

दिल्ली की सड़कों पर पानी ही पानी

दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, पटेल नगर, नरैना, विजय चौक, रोहिणी और जंगपुरा जैसे प्रमुख इलाकों में भारी बारिश से जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से ऑफिस जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

बुराड़ी इलाके की हालत तो और भी खराब है, जहां कई सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं. पानी इतना भरा हुआ है कि सड़क पर बने गड्ढे तक नजर नहीं आ रहे, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है.

 

 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलजमाव के चलते जखीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40 समेत अन्य प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

 

 

मौसम विभाग का अलर्ट

इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि बारिश से उमस और प्रदूषण में राहत जरूर मिली है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे "संतोषजनक" श्रेणी में दर्ज किया गया है. 

 

IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 8 मिमी बारिश हुई है. न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

मुंबई से मंडी तक बारिश की मार

मुंबई में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. हाई टाइड को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं भोपाल और पटना के निचले इलाकों में भी पानी भरने की खबरें हैं. जबकि देहरादून में भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है.

 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थिति और भी गंभीर है. भारी बारिश के चलते यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मंडी के जेल रोड इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक महिला अब भी लापता है.

 

जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. राहत शिविर बनाए गए हैं और सभी जरूरी विभाग राहत कार्य में जुटे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp