Lagatar Desk : देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के चलते सड़कों में जलजमाव हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पंचकुइयां रोड पर भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/gTwgJZpk5g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
दिल्ली की सड़कों पर पानी ही पानी
दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, पटेल नगर, नरैना, विजय चौक, रोहिणी और जंगपुरा जैसे प्रमुख इलाकों में भारी बारिश से जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से ऑफिस जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बुराड़ी इलाके की हालत तो और भी खराब है, जहां कई सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं. पानी इतना भरा हुआ है कि सड़क पर बने गड्ढे तक नजर नहीं आ रहे, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है.
#WATCH | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
वीडियो मोती बाग से है। pic.twitter.com/amFXkH0jNf
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलजमाव के चलते जखीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40 समेत अन्य प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 29, 2025
In view of water logging at Zakhira Railway Underpass, Road No. 40, traffic is affected in the surrounding areas, with diversions in place near Inderlok Chowk. Traffic from Shastri Nagar/KD Chowk is diverted towards Chaudhary Nahar Singh Marg and vice versa.… pic.twitter.com/sQQL4fPDWQ
मौसम विभाग का अलर्ट
इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि बारिश से उमस और प्रदूषण में राहत जरूर मिली है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे "संतोषजनक" श्रेणी में दर्ज किया गया है.
IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 8 मिमी बारिश हुई है. न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मुंबई से मंडी तक बारिश की मार
मुंबई में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. हाई टाइड को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं भोपाल और पटना के निचले इलाकों में भी पानी भरने की खबरें हैं. जबकि देहरादून में भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है.
#WATCH | पटना, बिहार: पटना के निचले इलाकों में भारी बारिश कारण जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/bGNJ4wWrgR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो गढ़ी कैंट क्षेत्र से है। pic.twitter.com/VPPtohmfh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
#WATCH | भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में भारी बारिश के कारण जलभराव देखने को मिल रहा है। pic.twitter.com/YfEuXour2p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थिति और भी गंभीर है. भारी बारिश के चलते यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मंडी के जेल रोड इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक महिला अब भी लापता है.
जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. राहत शिविर बनाए गए हैं और सभी जरूरी विभाग राहत कार्य में जुटे हैं.
#WATCH | मंडी, हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के चलते मंडी शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/K6hmbasqKd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
#WATCH | हिमाचल प्रदेश: मंडी DC अपूर्व देवगन ने कहा, "...जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है, एक महिला की तलाश जारी है। बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है... बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे… https://t.co/38EZ5L8XnO pic.twitter.com/TdgpoEKew4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment