Lagatar Desk : बीते पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से गुजरात में हाहाकार मचा हुआ है. यहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है. वहीं कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इतना ही नहीं यह बारिश जान पर भी बन आयी है. पिछले तीन दिनों में बाढ़ और बारिश की वजह से 26 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 40 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से राहत-बचाव कार्य जारी है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. अबतक 17000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
VIDEO | Gujarat: A team of National Disaster Response Force (NDRF) conducted a six-hour rescue operation to save a 65-year-old woman, and an elderly couple stranded in the flood-ravaged Bagsara Ghed area of #Junagadh district.#GujaratFlood #GujaratRain
(Full video available… pic.twitter.com/wxooeT8JUm
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
VIDEO | Gujarat: Helicopter has been pressed into service to rescue people stranded in flood-hit areas of #Porbandar. #GujaratRains #GujaratFlood
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Oe6zdzedG2
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
#WATCH | Gujarat: Rescue operation underway at Kirti Mandir Government Quarter in Vadodara as several people are stranded amid a flood-like situation due to heavy rainfall. pic.twitter.com/aBryXgTCBi
— ANI (@ANI) August 28, 2024
गुजरात के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. विभाग ने 11 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर शामिल हैं. वहीं आईएमडी ने 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें नॉर्थ गुजरात, साउथ गुजरात और सेंट्रल गुजरात शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया है और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है.
STORY | Rain fury subsides in Gujarat but flood-like situation persists in parts; PM calls CM to assure help
READ: https://t.co/IqfMHEcm8l
(PTI Photo) #GujaratFlood pic.twitter.com/YLpnToIOPE
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
वडोदरा में चिंताजनक स्थिति, कई इलाके 10 से 12 फीट पानी में डूबे
बता दें कि गुजरात के कई शहरों में चौथे दिन बुधवार को भी लगातार बारिश होती रही. वडोदरा में भारी बारिश के कारण इलाकों में जलजमाव हो गया. यहां के कुछ इलाके 10 से 12 फीट पानी में डूबे हुए हैं. सड़कें, इमारतें और वाहन भी पानी में डूब गये हैं. मोरबी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक पुल को पार करते समय बह गया. उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गयी. वहीं द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 50 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले के भानवद में 185 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है. बारिश और बाढ़ के कारण गुजरात में 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गयी है. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गयी. वहीं 10 अन्य ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
VIDEO | Gujarat Rains: Crocodile spotted at roof of a house as heavy rainfall inundate Akota Stadium area of Vadodara.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#GujaratRains #GujaratFlood pic.twitter.com/FYQitH7eBK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में हुई सबसे अधिक बारिश
इधर राजस्थान में भी मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, श्रीगंगानगर के जैतसर में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गयी. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कल से कमी आयी है और आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त से एक सितंबर तक केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं, दो सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली में बारिश और जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या
इधर दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में भी रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. दिल्ली के धौलाकुआं में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल भी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 31 अगस्त और 1 सितंबर को दिल्ली में धूप निकल सकती है. जबकि 2 सितंबर से फिर से बारिश हो सकती है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। वीडियो धौला कुआं के पास शंकर विहार से है। pic.twitter.com/wEcPNYLBpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट
यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में धूप और बादल आंख मिचौली कर सकती है.
#WATCH वाराणसी (यूपी): भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा।
वीडियो नमो घाट से है। pic.twitter.com/9T63QFWdCy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
Leave a Reply